Monday, April 21, 2025
Hometrendingमौसम का थर्ड डिग्री, 6 राज्‍यों में रेड वार्निंग, बरसात से होगा...

मौसम का थर्ड डिग्री, 6 राज्‍यों में रेड वार्निंग, बरसात से होगा नए साल का स्‍वागत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में सर्दी का थर्ड डिग्री टार्चर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को राजस्‍थान सहित छह राज्‍यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए रेड वार्निंग जारी की है। आपको बता दें कि रेड वार्निंग चेतावनी तब जारी की जाती है जब मौसम की परिस्थितियां चरम पर होती हैं। विभाग ने 31 से 2 जनवरी के बीच बिजली चमकने के साथ बरसात की भी चेतावनी दी है।

विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर भारत से लगातार चल रही सर्द हवाओं की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तरी झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का जोर जारी रहेगा। वहीं, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरी केरल, खाड़ी द्वीप समूह और लक्षदीप क्षेत्र के दक्षिणी भागों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार हो सकती हैं।

इधर, घने कोहरे के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में रेलों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। दिल्ली आने वाली करीब 13 ट्रेनें दो से छह घंटे तक देर चल रही हैं। रेल अधिकारियों के अनुसार, गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने तय समय से 6.15 घंटे देर रही। रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस छह घंटे और पुरू-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 5.30 घंटे देर रही। इसी तरह डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस भी 5.30 घंटे की देरी से चल रही है।

प्रमुख शहरों का न्‍यूनतम तापमान

माउंटआबू : -3.0

सीकर : 0.0

बीकानेर : 2.6

चूरू : 1.2

श्रीगंगानगर : 5.5

अजमेर : 3.5

अलवर : 4.6

जयपुर : 1.4

पिलानी : 1.6

कोटा : 2.8

सवाईमाधोपुर : 4.2

बाड़मेर : 8.4

जैसलमेर : 3.0

जोधपुर : 6.0

फलौदी : 5.0

बीकानेर : सर्दी के तेवर सख्‍त है, लेकिन जोश भी हाई है…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular