Thursday, April 25, 2024
Hometrendingमोदी-राहुल सहित इन दिग्गज नेताओं की आज यहां होंगी रैलियां...

मोदी-राहुल सहित इन दिग्गज नेताओं की आज यहां होंगी रैलियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए अब महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में आज दोनों ही पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार रखी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री, वर्तमान-पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व-वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की दर्जनभर रैलियां होंगी। पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन-तीन जिलों में जनसभाएं करेंगे। प्रदेश में 7 दिसंबर को मतदान है, ऐसे में 5 दिसंबर की शाम को पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।

ऐसा होगा नेताओं का चुनावी कार्यक्रम

नरेंद्र मोदी : सुबह 11 बजे हनुमानगढ़, दोपहर 2.45 बजे सीकर और शाम 4.50 बजे जयपुर

राहुल गांधी : सुबह 11.30 बजे मालाखेड़ा (अलवर), दोपहर 1.15 बजे सूरजगढ़ (झुंझुनूं) और शाम 3.30 बजे सलूंबर (उदयपुर)

राजनाथ सिंह : सुबह 11.10 बजे डीग कुम्हेर, दोपहर 1 बजे झुंझुनूं, शाम 3.45 बजे सांचौर

नितिन गडकरी : सुबह 11 बजे उदयपुर में प्रेस कांफ्रेंस, दोपहर 1.30 बजे बुगू में जनसभा, दोपहर 3 बजे टोंक में रोड शो

वसुंधरा राजे : सुबह 10.30 बजे सलूंबर, 11.55 बजे सहाड़ा, दोपहर 1.55 बजे कोटडी, 3 बजे टोंक (रोड शो) और शाम 4.30 बजे केशोरायपाटन

दिग्विजय सिंह : सुनेल (झालरापाटन विधानसभा) में सुबह 11 बजे, पिड़ावा में दोपहर 1.30 बजे, रायपुर में शाम 5 बजे और रात में झालावाड़

हरीश रावत : 3 बजे झोटवाड़ा, 4.30 बजे सिविल लाइंस

कुमारी शैलजा : रात 8 बजे किशनपोल

गजेंद्र सिंह शेखावत : सुबह 10 बजे शिव, 11.35 जावाल, दोपहर 1 बजे गागोड़ा, शाम 7.30 बजे विद्याधर नगर।

बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने विभिन्न स्थानों पर किया जनसम्पर्क

कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने भाजपा को घेरा, कल्ला के बारे में कही ये बड़ी बात…

पुरानी रंगत में नजर आए ओम आचार्य, जोशी के पक्ष में कल्ला पर ऐसे बरसे…, देखें वीडियो

फॉर्म में आया भाजपा का ‘भामाशाह’, एक दिन में खोले 6 चुनावी कार्यालय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular