बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के परिदृश्य के मद्देनजर कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए गठित संयुक्त प्रवर्तन दल में संशोधन किया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि बीकानेर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई को कोटगेट थाना क्षेत्र, उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र, उपमहानिरीक्षक (पंजीयन) ऋषि बाला श्रीमाली को नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र व बीकानेर तहसीलदार कालूराम को गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।
इसी प्रकार उप पंजीयक प्रथम कविता गोदारा को बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे को जेएनवी पुलिस थाना क्षेत्र व महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी को सदर पुलिस थाना क्षेत्र का एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में थाना अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस के संबंध में समय–समय पर जारी गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।
बीकानेर में आज 31 नए कोरोना मरीज आए सामने, इन क्षेत्रों से…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का खतरा बढ रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज अभी–अभी जारी सूची में 31 नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले आज सुबह की सूची में 5 नए मरीज सामने आए थे। यहां देखें सूची…