Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingबीकानेर में 10 सितम्‍बर को अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 3 घंटे...

बीकानेर में 10 सितम्‍बर को अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 3 घंटे रहेगी बिजली कटौती

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 10 सितंबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।

प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजय वर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, केशव नगर, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोडबीड कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, कीन कॉलेज, मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गडवाला रोड, शिव बाड़ी की चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी (एचटी), के. के. का कुछ हिस्सा। कॉलोनी, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाड़ी, हरिजन बस्ती, रामदेव मंदिर के पास, भारत बेकरी के पास, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, शिव बाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, चांद कॉलोनी, गंगा माई खेड़ा के पास, रेगरों का मोहल्ला, डेयरी मौहल्ला का क्षेत्र।

प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक जयनारायण व्यास कॉलोनी गुरुद्वारे के पास, सैक्टर 3 का क्षेत्र।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!