





बीकानेर Abhayindia.com 33KV/11 KV जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 19 अक्टूबर को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रात: 07 से 10 बजे तक करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों की श्मशान, करमीसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालों की श्मशान, साहित्य अकादमी के पास, I गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह दोपहर 02:00 से सांय 05:00 तक चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया का क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।





