बीकानेर Abhayindia.com 11 kV & 33/11 KV जीएसएस में दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 02 नवम्बर को प्रातः 07:00 से 10:00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट का क्षेत्र, बोथरा चौक 1 व 2, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गोशाला, चोरड़िया चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, भूरा हाउस के पास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह दोपहर 02:00 से सांय 05:00 बजे तक विनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रो एरिया में बिजली बंद रहेगी।