








बीकानेर Abhayindia.com 33 केवी व 11 के वी विद्युत तंत्र के रख रखाव के लिए 22 नवम्बर को प्रातः 07:30 से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, शास्त्री नगर, खान कॉलोनी, आयुष्मान हार्ट सेन्टर, मेडिकल सर्किल एरिया, डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह प्रातः 08 से 11 बजे तक फिल्टर प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय, ऑडि मोर्टस, बीछवाल रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक, पी.एच.ई.डी. का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।





