Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingनोखा में हो गई कांटे की टक्‍कर, कोलायत में अंशुमान पांचवें राउंड...

नोखा में हो गई कांटे की टक्‍कर, कोलायत में अंशुमान पांचवें राउंड में भी आगे, सिद्धी भी आगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नोखा सीट पर सातवें राउंड में कांग्रेस और भाजपा में टक्‍कर की स्थिति बन गई है। वहीं, कोलायत में चौथे राउंड की गणना में भी भाजपा के अंशुमान आगे चल रहे हैं। खाजूवाला में भाजपा के डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल आगे चल रहे हैं। बीकानेर पूर्व से तीसरे राउंड में सिद्धी कुमारी 15493 वोट लेकर आगे है। वहीं कांग्रेस के यशपाल गहलोत को 10746 वोट मिले हैं।

खाजूवाला आठवां राउंड तक

गोविंद राम 25305

विश्वनाथ मेघवाल 38479

कोलायत पांचवां राउंड

अंशुमान सिंह 22366

भवरसिंह भाटी 10211

रेवंतराम पंवार 3492

नोखा 8 वां राउंड

बिहारी लाल 32015

सुशीला डूडी 33474

बीकानेर पश्चिम सीट से छठे राउंड की मतगणना में भाजपा के जेठानंद व्‍यास 11410 वोट से आगे चल रहे हैं। व्‍यास को 34753 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के बीडी कल्‍ला को 23343 वोट मिले हैं।

लूनकरणसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्‍याशी में कांटे की टक्‍कर चल रही है। चौथे राउंड में भाजपा के सुमित गोदारा आगे हो गए हैं।

तीसरे राउंड तक कांग्रेस के राजेन्‍द्र मूंड 7684 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। वहीं भाजपा के सुमित गोदारा 7177 वोट लेकर दूसरे तथा निर्दलीय प्रभुदयाल सारस्‍वत 7169 वोट से तीसरे नंबर पर है।

बीकानेर पूर्व सीट से दूसरे राउंड तक भाजपा की सिद्धीकुमारी 10658 वोट लेकर आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस के यशपाल गहलोत 7363 वोट से दूसरे नंबर पर है।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चौथे राउंड के मतों की गणना में भाजपा प्रत्‍याशी जेठानंद व्‍यास 4438 वोट से आगे चल रहे हैं। व्‍यास को 21954 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बीडी कल्‍ला को 17516 वोट मिले हैं।

बीकानेर जिले की डूंगरगढ विधानसभा सीट पर माकपा के प्रत्‍याशी गिरधारी लाल महिया आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में महिया 4566 वोट लेकर आगे चल रहे हैें। वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी मंगलाराम गोदारा को 2297 तथा भाजपा प्रत्‍याशी ताराचंद सारस्‍वत को 1845 वोट मिले हैं।

नोखा विधानसभा सीट से तीसरे राउंड तक भाजपा प्रत्‍याशी बिहारी लाल बिश्‍नोई 15441 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी सुशीला डूडी 9895 वौट लेकर दूसरे तथा निर्दलीय कन्‍हैयालाल झंवर 2476 वोट लेकर तीसरे नंबर पर है।

कोलायत सीट से तीसरे राउंड में भाजपा के अंशुमान सिंह 13241 वोट लेकर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी 6313 वोट से दूसरे तथा आरएलपी के रेवंतराम पंवार 2381 वोट से तीसरे नंबर पर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular