








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सर्द रातों के साथ ही चोरी की वारदातों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। देर रात अज्ञात चोर गंगाशहर बाजार स्थित कान्हा ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। हालांकि, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं। पुलिस अब आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
थानाप्रभारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि गंगाशहर बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर देर रात दो जनों ने औजारों से शटर पर लगे ताले को तोड़ा। बाद में अंदर लगे एल्युमिनियम से बने दूसरे गेट को तोड़कर वे आसानी से दुकान में घुस गए और सोने व चांदी के जेवर उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल किए।





