बीकानेर abhayindia.com पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल, विरासत संवर्द्धन संस्थान एंव अनुराग कला केंद्र के तत्वावधान में बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 21 से 24मार्च तक चलेगा। इसमें अभिनय की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
समारोह समिति के अध्यक्ष टी एम लालाणी ने बताया कि इसके लिए देश के ख्यातनाम रंगकर्मी ‘रवि चतुर्वेदी’ को आमंत्रित किया गया हैं। वे वर्तमान मे इंडियन सोसाइटी फॉर थिएटर रिसर्च मे एक्टिंग प्रेसीडेंट व इन्टरनेशनल एसोसिएट ऑफ थिएटर क्रिटिक्स के एसोसिएट मेम्बर है।
ब्रिटिश काउन्सिल की ओर से चार्ल्स वेलेन्स इंडिया अवॉर्ड एंव राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित रवि चतुर्वेदी जाने माने फिल्म अभिनेता इरफान खान के गुरु रह चुके है। फेस्टिवल से जुड़े हंसराज डागा ने बताया कि 21 से 24 मार्च तक होने वाले थिएटर फेस्टिवल मे इस वर्ष कुल 15 नाटकों का मंचन रवींद्र रंगमंच, टाउन हॉल, टीएम ऑडीटोरियम और रेलवे प्रेक्षाग्रह मे किया जाएगा।
सुनील जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन गंगाशहर स्थित होटल मिलेनियम मे आयोजित की जाएगी, अभिनय में इच्छुक पंद्रह वर्ष से ऊपर के कोई भी कलाकार कार्यशाला में भाग ले सकता है, यह प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क रहेगा।