Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेर'सिद्धि बाइसा' की मैराथन मीटिंगों से हरकत में आया सिस्टम

‘सिद्धि बाइसा’ की मैराथन मीटिंगों से हरकत में आया सिस्टम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी की ओर से गुरुवार को तीन चरणों में की गई मीटिंगों से सिस्टम हरकत में आ गया। उन्होंने केवल अधिकारियों से ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों से भी शहर के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर वार्ता की तथा शहर में विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता के आधार पर बजट आवंटित करने को कहा।
विधायक ने मैराथन बैठकों के पहले चरण में नगर विकास न्यास एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर की सीवरेज व्यवस्थाए साफ-सफाई, पॉलीथीन रोकथाम एवं सड़क-नाली निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। लगभग एक घंटे चली बैठक में उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सीवरेज का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इसकी मॉनिटरिंग के लिए आवश्यकता के अनुसार कार्मिक तैनात किए जाएं तथा संसाधन बढ़ाए जाएं। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने की आवश्यकता जताई तथा कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण का दायरा बढ़ाया जाए। उन्होंने पॉलीथीन की थैलियों के रोकथाम के लिए निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना तथा अभियान में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में निगम के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश गोदारा तथा यूआइटी के भंवरू खान के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर-यूआइटी चेयरमैन के साथ की चर्चा
दूसरे चरण की बैठक में महापौर नारायण चैपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा न्यास सचिव आरके जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने शहर के सौंदर्यकरण की योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, पौधारोपण तथा पार्कों के विकास सहित विभिन्न कार्यों के लिए प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के साथ, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखना निगम एवं यूआईटी की संयुक्त जिम्मेदारी है। दोनों विभागों द्वारा इस संबंध में कार्य करते हुए आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
विधायक ने बीकानेर शहरी क्षेत्र में गौरव पथ के संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अन्य शहरी क्षेत्रों में गौरव पथ का निर्माण करवाया जा चुका है, जबकि यहां अब तक प्राथमिक कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि गौरव पथ के लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाए, जिससे अधिक से अधिक शहर वासियों को लाभ हो। इस दौरान उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह से दूरभाष पर वार्ता की तथा शहर के विकास के लिए न्यास एवं निगम की योजना के अनुसार बजट आवंटित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री तथा नगरीय विकास मंत्री से भी इस संबंध में चर्चा करेंगी। इससे पहले सिद्धि कुमारी ने नगरीय क्षेत्र के पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्षद भी अपने.अपने क्षेत्र में पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने पार्षदों से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा पात्र लोगों को इनसे लाभ दिलाने में सहयोग के लिए भी निर्देशित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular