







बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
एसकेआरएयू के कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि दोनों संस्थानों के संसाधनों का समुचित उपयोग विद्यार्थी हित में करने के उद्देश्य से गत वर्ष दिसम्बर में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू किया गया। दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से साझा प्रयास होंगे, जिससे विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिल सके। प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय के खजूर अनुसंधान केन्द्र और खजूर की प्रजातियों के बारे में बताया। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की जानकारी दी।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से कृषि पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने एसकेआरएयू की लैंड स्कैपिंग की सराहना की तथा विश्वविद्यालय के उद्यान विशेषज्ञ के तकनीकी सहयोग से एमजीएसयू में भी हरियाली की कार्ययोजना के बारे में बताया।





