Thursday, January 16, 2025
Hometrendingश्रीसाधुमार्गी जैन संघ के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष कौशल दुग्‍गड़ ने घोषित की नई...

श्रीसाधुमार्गी जैन संघ के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष कौशल दुग्‍गड़ ने घोषित की नई कार्यकारिणी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीसाधुमार्गी जैन संघ, गंगाशहरभीनासर के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष कौशल दुग्‍गड़ ने प्रवचन के दौरान धर्मसभा में संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। अध्‍यक्ष दुग्‍गड़ ने बताया कि नई कार्यकारिणी के शपथपत्र का वाचन सेठ चम्‍पालाल डागा ने किया। इस मौके पर सभा आचार्यश्री रामेश के जयघोष से गूंज उठा। इस मौके पर बड़ी संख्‍या श्रावकश्राविकाएं उपस्थित रहे।

अध्‍यक्ष दुग्‍गड़ ने बताया कि कार्यकारिणी में पानमल सुराणा, महेन्‍द्र सोनावत, पारस डागा उपाध्‍यक्ष, विमल सेठिया महामंत्री, अशोक डागा, चंदन बैद, मनीष सोनावत सह मंत्री, मनोज डागा कोषाध्‍यक्ष, चंद्रप्रकाश मिन्‍नी सह कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है। इसी तरह प्रवीण पुगलिया, खुमाण सेठिया, विनोद भंसाली संघ विकास संयोजक, महेन्‍द्र सोनावत सामाजिक संयोजक, सुरेन्‍द्र सेठिया, मनोज डागा, धीरज सेठिया, चंदन बैद, कांतिलाल बैद, विहार संयोजक, विशाल बांठिया, पवन सुराणा, बाघमल बोथरा वैयाव्रत्‍य संयोजक, मगनमल सुराणा, डालचंद सोनावत भोजन व्‍यवस्‍था, पाममल सुराणा, महेद्र सुराणा आवास व्‍यवस्‍था सौंपी गई है। इसके अलावा कल्‍प संयोजक भी नियुक्‍त किए गए हैं। इनमें महेन्‍द्र सांड, मगन संचेती, मनोज डागा, चंदन बैद, डालचंद सोनावत, विजयराज सेठिया, सुरेन्‍द्र सेठिया, पानमल सुराणा, सुरेन्‍द्र चौरडिया, मनोज नाहटा किशनलाल सिपानी को शामिल किया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी में 31 सदस्‍य बनाए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular