Thursday, May 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में दो दिन बाद थम जाएगा मानसून का नया दौर, आज...

राजस्‍थान में दो दिन बाद थम जाएगा मानसून का नया दौर, आज 27 जिलों में अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com  राजस्‍थान में मानसून का दूसरा दौर भी खूब पानी बरसा रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मंंगलवार को 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से पांच जिलों में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अति भारी बारिश वाले संभावित जिलों में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर और जालौर शामिल हैं।

आपको बता दें बारिश के कारण बांसवाड़ा में आज स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। विभाग के अनुसार, 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश के दौर में कमी आएगी। हालांकि, हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।

इधर, जमकर हुई बारिश के चलते बीसलपुर बांध में भी पानी का लेवल बढ़ गया है। डैम का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है। बांध का लेवल सोमवार को 314.02 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इस साल बांध में करीब 74 फीसदी पानी आने से जयपुर, अजमेर, टोंक में पानी की सप्लाई में परेशानी नहीं आएगी। बांसवाड़ा में बीते तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सुरवनिया बांध ओवरफ्लो हो गया है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular