








बीकानेर Abhayindia.com गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद संगठन में नियुक्तियों का दौर चल रहा है। राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा भी जल्द ही खुलने वाला है। इस बीच, बीकानेर का मुस्लिम समुदाय राजनीतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधित्व की मांग लगातार बुलंद कर रहा है। बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, संगठन प्रभारी नसीम अख्तर, सह प्रभारी राकेश पारीक के आज आगमन पर सर्किट में समुदाय की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें ज्ञापन भी दिए गए। ज्ञापन में मुस्लिम समुदाय बीकानेर को राज्य स्तरीय आयोग, बोर्ड, निगम व बीकानेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की मांग रखी गई।
ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर जिले में 2 लाख 75 हजार मुस्लिम मतदाता है। फिर भी प्रधान, जिला प्रमुख, महापौर, उपमहापौर, जिला अध्यक्ष, लोकसभा, विधानसभा में मौका नहीं दिया गया है। इससे मुस्लिम समुदाय में भारी रोष है। मुस्लिम समाज मांग करता है हमें हमारा हक मिलना चाहिए। बीकानेर जिले में विधानसभा में राजपूत, एससी, वैश्य, ब्राह्मण, जाट समाज व लोकसभा में एससी के प्रत्याशी व जिला प्रमुख एससी, बीकानेर जिले मे देहात अध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ओबीसी वर्ग को मौका दिया गया है। लेकिन, मुस्लिम समाज को नहीं। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, पूर्व उपमहापौर हारुन राठौर, शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, सलीम सोढा, इकबाल समेजा, उम्रदराज खान, रहमत अली, मोहम्मद फारूक, पार्षद रमजान कच्छावा, जावेद परिहार, अब्दुल सत्तार, आजम खान, शहजाद खान भुट्टा, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर, जावेद, एजाज पठान, जाकिर पठान, अनवर अजमेरी, मोहम्मद इस्माइल खिलजी, डाँ. हेदर मिर्जा बैग, अहमद अली भाटी, मोहम्मद अरमान शामिल रहे।





