Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर: मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक 18 मार्च को जयपुर में...

बीकानेर: मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक 18 मार्च को जयपुर में होगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की पहली बैठक 18 मार्च को जनकपुरी प्रथम इमलीवाला फाटक जयपुर में दोपहर 12:30 बजे होगी।

इसमें मुख्य रूप से राजस्थान स्टेट के आधार पर कनिष्ट सहायक ( लिपिक द्वितीय ) की ग्रेड पे 3600 लेवल 10 में करने, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति एवं राज्य सरकार के मध्य हुए शासन से समझौते के निर्णय के अनुरूप मंत्रालयिक संवर्ग के संस्थापन अधिकारी के 1000 , प्रशासनिक अधिकारी के 5000 , अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 10000 , एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 10000 , कुल 25000 नवीन पदों का सृजन करने सहित मांगों का एजेन्डा रखा जाएगा। यह जानकारी प्रवक्ता शंभूसिंह राठौड़ ने दी।

बैठक में शामिल होने के लिए संगठन के गजेन्द्रसिंह राठौड़, गिरजाशंकर आचार्य, महेन्द्रसिंह धायल, मनोज सक्सैना , पूनमचन्द व्यास, शम्भूसिंह राठौड़ , शेरसिंह चौधरी , गिरीराज चौधरी, कमलनारायण आचार्य, सुरेश धाभाई,राजाराम यादव, राजेश चारण, शेखर लुहारिया, मनोज शर्मा, सुरेश तोगडयि़ा , शिवानन्दसिंह , मनोज वर्मा , प्रदीपसिंह, देवीसिंह भाटी, विजेन्द्रसिंह, अनूप नालायत, अनिल पीलीबंगा, अशोक वैष्णव , अल्लानुर , सदीप माथुर,धर्मवीरसिंह, ओमप्रकाश खोजा,केवलराम चौधरी, मार्ग दर्शक एवं विशेष आमत्रित सदस्य कमलकात सिरोही , मदनमोहन व्यास , आलमगीर शेख से आह्वान किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular