Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingवेटरनरी: विश्वविद्यालय में गठित होगा साहित्यिक बोर्ड...

वेटरनरी: विश्वविद्यालय में गठित होगा साहित्यिक बोर्ड…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय की कौंसिल ऑफ ऑफिसर्स की दूसरी बैठक शनिवार को आयोजित की गई।

इसमें कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय की खेलकूद गतिविधियों के संचालन और पर्यवेक्षण के लिए स्पोर्टस बोर्ड का गठन किया जाएगा। इससे खिलाड़ी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन मिल सकेगा। विद्यार्थियों के चहुंमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए एक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक बोर्ड का भी गठन किया जाएगा। इससे विश्वविद्यालय की प्रतिभाओं में निखार लाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि सभी संकायों की सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी जिससे इनको एकजाई किया जा सके। बैठक में शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार, बजट, वित्त व आय स्रोतों पेंशन व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

हैप्पीनेस-डे मनाया

वेटरनरी विश्वविद्यालय में शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय हैप्पीनेस-डे मनाया गया। इसमें डीन-डॉयरेक्टर्स और फैकल्टी सदस्यों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर तीनों संघटक महाविद्यालयों की फैकल्टी को ऑनलाइन सम्बोधन में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि आपसी प्रेमभाव, दूसरों का सम्मान, कार्य के प्रति ईमानदारी व समन्वय रखते हुए जीवन में खुलापन खुशी का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा संकाय में पशुओं और पशुपालकों का कल्याण और विद्यार्थियों का हित चिंतन हमारे गौरव और खुशी के दो पहलू हैं।

राजुवास के वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई ने भी खुशनुमा माहौल में चहुंमुखी विकास के भाव को इंगित किया। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने इस विचार रखे। बैठक में पी.जी.आई.वी.ई.आर की अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा, वेटरनरी कॉलेज नवानियां (उदयपुर) के अधिष्ठाता प्रो. राजीव कुमार जोशी, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर.के. धूडिय़ा, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. अन्जु चाहर, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी.सिंह, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. सुनीता रानी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू , प्रो. बी.एन. श्रृंगी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular