Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में जमीन विवाद गहराया, कलक्‍टर-एसपी से मिले इन कॉलोनियों के निवासी...

बीकानेर में जमीन विवाद गहराया, कलक्‍टर-एसपी से मिले इन कॉलोनियों के निवासी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जमीन विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम नत्‍थूसर के अंतर्गत आने वाली रंगा कॉलोनी व जयगणेश नगर के निवासियों ने तथाकथित लोगों की ओर से फर्जी मुख्‍त्‍यारआम के आधार पर जमीनों का फर्जी बेचान करने वाले दोषियों की जांच करने एवं राजस्व रिकोर्ड सेटलमेन्ट के दौरान मिन 80 में तथाकथित भूमि को गलत तरीके से इन्द्राज करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज कलक्‍टर और पुलिस अधीक्षक को अलगअलग ज्ञापन सौंपे।

ज्ञापन में बताया गया है कि बीकानेर शहर में नत्थुसर पटवार हल्का करमीसर में स्थित कृषि भूमि 80 मिन करीबन 400 बीघा थे जिसमें 35-40 किसानों की कृषि भूमि थी। मौके पर अपने अपने हिस्से की कृषि भूमि पर सभी काबिज थे और वर्षों से खातेदारी कृषि भूमि का उपयोग उपभोग करते आ रहे थे। वर्तमान में बीकानेर शहर का विस्तार होने व आबादी का क्षेत्रफल बढ़ने पर उक्त कृषि भूमि का उपयोग आबादी क्षेत्र में आने पर खातेदारों द्वारा अपनी खातेदारी कृषि भूमि में गैर कृषि उपयोग के लिये आबादी भूमि में योजना, कॉलोनी, नगर काट कर छोटेछोटे भूखण्ड में विक्रय किये गये है। पिछले 30-35 वर्षों से आबादी के रूप में प्लाटों के खरीदारों ने अपने खरीद शुदा भूखण्डों का नगर विकास न्यास बीकानेर से विधिवत रूप से आवासीय पट्टे जारी करवा लिये तथा आम लोग भूखण्ड खरीद कर पट्टे बनाकर मकान बना कर पिछले 30-35 वर्षो से आबाद है। आज भी मौके पर परिवार सहित निवास कर रहे है। 80 मिन की अधिकांश भूमि नगर विकास न्यास के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो चुकी है।

ज्ञापन में बताया गया है कि खसरा नंबर 187/20 में 0.87 हेक्टेयर नत्थूसर रोही में किसी हरीराम पुत्र ठाकर के नाम की राजस्व रिकार्ड में है, तथाकथित हरीराम पुत्र ठाकर के स्थान पर कुछ षडयन्त्रकारी लोगों ने हरजीराम पुत्र गंगाराम नाम के व्यक्ति को हरीराम पुत्र ठाकर बताकर जानते बुझते हुए धोखाधड़ी जालसाजी करने की बदनीयत से मिन 80 के वर्तमान ख.. 187/20 जो कि पुराना ख.नं. 207/80/2 तादादी 0.87 हेक्टेयर नत्थूसर से खातेदारी की फर्जी कूटरचित बहुमूल्य दस्तावेज मुख्त्‍यारआम 29/7/2021 उप पंजीयक द्वितीय बीकानेर में पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत रजिस्टर्ड करवा लिया।

ज्ञापन में बताया गया है कि तथाकथित मुख्‍त्‍यारआम से कई लोगों को भूखण्ड फर्जी तरीके से विक्रय किये है। मुख्‍त्‍यारआम हनुमानराम गोदारा, चरण देवेन्द्र् सिंह, श्रवणराम एवं संजय गिला पुत्र बंशीलाल गिला व हरजीराम के पुत्रों राजू गहलोत व ओमप्रकाश गहलोत द्वारा षडयन्त्र रच कर फर्जी कूट रचित बहुमूल्य दस्तावेज तैयार करके तथा जिन लोगों ने विधिवत रूप से खातेदारों से भूखण्ड खरीदकर या नगर विकास न्यास बीकानेर से पट्टे बना चुके। आम पट्टाधारी लोगों की जमीन व मकान हड़पने की गरज से अवैध कब्जा करने व बेदखल करने के लिए आये दिन धमकियां व मौके पर आकर एलानियां धमकियां दे रहे है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि मिन 80 के बहुत बडे़ खसरे में 35-40 काश्तकार थे, जो पीढि़यों से जहां काबिज व मालिक थे वर्तमान में आबादी कॉलोनियां रंगा कॉलोनी, जय गणेश नगर आदि के नाम नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा सन् 2012 में सुओ मोटो के तहत सर्वे करके आबाद लोगो को अपने भूखण्ड को आवासीय भूखण्डों में नियमानुसान पट्टे भी बने हुये है और यह 30-35 वर्षों में 100 से अधिक परिवार मौके पर मकानात बनाकर परिवार सहित आबाद है। अन्तिम सेटेलमेंन्ट के समय उक्त तथाकथित हरीराम पुत्र ठाकर माली ख.नं. 187/20 तादादी 0.87 हेक्टेयर भूमि राजस्व अमला सेटलमेन्ट के साथ मौके पर बिना कब्जे के आबाद एरिये पर मिलीभगत कर नक्शे में हेराफेरी की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular