बीकानेर Abhayindia.com कड़ाके की सर्दी की परवाह नहीं करते हुए शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में रिव्यू/नियमित डीपीसी, अनियमितताओं की जांच कर दोषी स्तरों पर कार्यवाही करने तथा पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को 53वें दिन भी जारी रहा।
आज प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में राजा राम यादव संभागाध्यक्ष, जयपुर एवं जितेन्द्र गहलोत धरने पर तथा समर्थन में सुनील कुमार सिडाणा, नारायण दास रंगा, बंशीलाल जोशी, कैलाश ओझा, गोविन्द नारायण श्रीमाली, कमल नयन सिंह, सालगराम उपाध्याय, यतीश वर्मा, आनन्द पारीक, असल मोहम्मद, राजेन्द्र चैधरी, उमाशंकर पुरोहित, माधोसिंह राजपुरोहित, नवरतन जोशी आदि शामिल हुए।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि आज अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गोपाल राम बिरडा एवं अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक रणवीर सिंह को निदेशक के मुख्यालय पर नहीं होने के कारण ज्ञापन सौंप कर वार्ता की गई। वार्ता के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, माध्यमिक ने अवगत कराया कि शिक्षा मंत्री ने मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी में आ रही बाधाओं का तत्काल निस्तारण कर डीपीसी करने के निर्देश जयपुर बैठक में शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक को दे दिया है। अतः कार्मिक विभाग से अनुमति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।