Thursday, April 18, 2024
Homeबीकानेरबंगलानगर की गलियों में 'सरकारी जल' का सैलाब!

बंगलानगर की गलियों में ‘सरकारी जल’ का सैलाब!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

देखें वीडियो…

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ‘जल अनमोल है…’ यह वाक्य सिर्फ पढऩे और सुनने में ही अच्छा लगता है। हकीकत में जल की कोई कीमत ही नहीं समझी जाती। यदि जल ‘सरकारी’ हो तो फिर वो अनमोल हो ही नहीं सकता। बीकानेर के जैसलमेर हाइवे से सटते बंगलानगर क्षेत्र में जल की बर्बादी देखी जा सकती है। यहां जलदाय विभाग की पाइप लाइन पिछले दस दिनों से टूटी हुई है। बड़ी मात्रा में जल प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो पाइप लाइन से लीकेज हो रहा जल करीब एक किलोमीटर दूरी तक गलियों से बह रहा है।

 

क्षेत्र के जागरूक नागरिक बद्री गोदारा ने बताया कि उन्होंने निकटवर्ती जलदाय विभाग में इसकी शिकायत की थी, लेकिन लीकेज को ठीक अभी तक नहीं किया जा रहा है। जल की इस तरह बर्बादी देखकर दिल भी दुखता है, लेकिन क्या करें? गोदारा ने ‘अभय इंडिया’ संवाददाता को जल की बर्बादी का वीडियो भेजकर यहां तक कह दिया कि अब आप ही इस समस्या का निदान कराओ।
असल में, शहर में केवल बंगलानगर ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लीकेज के जरिये जल की बर्बादी हो रही है। आमजन इसकी शिकायत भी करता है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं हो पाती। एक तरफ जल को लेकर विश्व युद्ध होने की बात कही जाती है, वहीं दूसरी तरफ इसकी कद्र इस कदर भी होती नजर आती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular