








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 20 अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो की अध्यक्षता में पुष्करणा भवन में आयोजित होगा।
प्रदेश महामंत्री नवीन आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति अधिवेशन रखा गया है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के राज्य स्तरीय श्रमिक नेता इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे। अधिवेशन में श्रम विभाग, राजस्थान द्वारा संचालित योजनाओं, पंजीयन व रिन्यूअल में आ रही समस्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की जायेगी।
बीकानेर : लाइसेंस अभी जारी नहीं, पर सज गया बारूद का बाजार…
बीकानेर क्राइम : संगीन वारदात की तहकीकात के लिए प्राइवेट हॉस्पीटल पहुंची पुलिस…
आचार्य ने बताया कि वर्तमान में श्रम विभाग में अनावश्यक रूप से श्रमिकों के रिन्यूअल, पंजीयन व योजनाओं के आवेदन निरस्त किये जा रहे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जायेगी की श्रमिक को जांच के नाम पर बार-बार श्रम कार्यालय बुलवाया जा रहा है, जिसके चलते निर्माण श्रमिक अपने हितलाभ के लिए अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। इस अवसर पर श्रमिकों के होनहार बच्चों को यूनियन की तरफ पारितोषिक वितरण भी किया जायेगा तथा महिला व पुरुष श्रमिकों को भी सम्मानित किया जायेगा।
सियासी रंग : स्कूली छात्राओं की साइकिलों से उतरा भगवा रंग, काला रंग चढ़ाया
अब महंगा पड़ सकता है चेहरे को स्कॉर्फ/दुपट्टे से ढकना, पुलिस …





