Friday, February 28, 2025
Hometrendingइन ट्रेनों में लगाए अस्थायी अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत...

इन ट्रेनों में लगाए अस्थायी अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे की दो ट्रेनों में अस्थायी रूप से एक-एक अतिरिक्त कोच की बढ़ोत्तरी की है।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल एवं बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

ट्रेन संख्या 02464/02463, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन में जोधपुर से 03 से 29 सितंबर तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04 से 30 सितंबर तक नोमिनेट दिवस में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की बढ़ोतरी की जा रही है। इससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी। इस बढ़ोत्तरी के बाद इस ट्रेन में 01 फस्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड कोच सहित कुल 10 कोच होंगे।

इसमें भी बढ़ाया…

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04740/04739, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 03 से 29 सितंबर तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04 से 30 सितंबर तक नोमिनेट दिवस में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है। इससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी। इस बढ़ोत्तरी से इस ट्रेन में 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड सहित कुल 9 कोच होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular