Friday, May 17, 2024
Hometrendingइन्टरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का परचम

इन्टरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाउण्डेशन के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार सिंथेसियन्स मयूख ओझा, भूमिका बजाज, सुभाष सुथार, कल्पेश जाखड़, निलेश बिश्नोई, शैलेष बिठ्ठु इन्टरनेशनल साइंस ओलम्पियाड के द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए हैं। सारवाल के अनुसार संस्थान के 13 विधार्थियों ने आइएसओ में पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 11 के छात्र मयूख ओझा ने गोल्ड मैडल के साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 363 रैंक और जोनल लेवल पर 165 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता मनमोहन ओझा रेल्वे में इंजीनियर व माता सुमन गृहणी है। इसी कक्षा की छात्रा भूमिका बजाज ने सिल्वर मैडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 445 रैंक और जोनल लेवल पर 198 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता मनोज कुमार बजाज रसायन विज्ञान के वरिष्ठ व्याख्याता व माता पदमा बजाज मैनेजमेंट का कार्य करती है। कक्षा 11 वीं के छात्र कल्पेश जाखड़ ने जोनल लेवल पर 325 रैंक और निलेश बिश्नोई ने जोनल लेवल पर 381 रैंक प्राप्त की है।

इसी प्रकार कक्षा 12 वीं से सुभाष सुथार ने गोल्ड मैडल के साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 456 रैंक और जोनल लेवल पर 183 प्राप्त की है। कक्षा 10 वीं के छात्र शैलेष बिठ्ठु ने अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 687 रैंक व जोनल लेवल पर 397 रैंक प्राप्त की है। इनके अलावा अन्य गोल्ड, सिल्वर व ब्राॅन्ज मैडल लाने वाले विद्यार्थियों में देवाशीष पारीक, यशस्वी गर्ग, सुमेर चारण, कुलदीप चारण, संचिता शर्मा, भावेन्द्र बिश्नोई, हेमांग विजय व राहुल है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस के मेंटर्स, इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular