







बीकानेरabhayindia.com आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नगर निगम ने ‘कर्तव्य बीकानेर’ अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत 5 दिन तक रोजना सुबह 8:00 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं जन सहयोग से सफाई का कार्य किया जाएग। महापौर सुशीला कंवर के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं शहर में प्रभावी सफाई व्यवस्था के लिए 18 से 22 मार्च तक चलने वाले इस अभियान का आगाज फड़ बाजार से किया जाएगा।
जहां केन्द्र सरकार के तत्वाधान में नगर निगम की ओर से संचालित डे-एनयुएलएम् योजना के स्ट्रीट वेंडर्स (फुटकर विक्रताओं) के साथ महापौर , आयुक्त निगम के आला अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षद मिलकर श्रमदान करेंगे। कर्तव्य बीकानेर के तहत 19 मार्च को इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस कॉलेज के साथ मूर्ती सर्किल जय नारायण व्यास कॉलोनी, 20 मार्च को नेहरु शारदापीठ के साथ जस्सूसर गेट , 21 मार्च को विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ सार्दुल सिंह सर्किल एवं 22 मार्च को कई संगठनों के साथ गंगाशहर मुख्य बाजार में अभियान के तहत सफाई का कार्य किया जाएगा।
महापौर ने बताया की फड़ बाजार शहर के मुख्य बाजारों में से एक है, जहां दिनभर शहरी एवं ग्रामीण व्यापारियों एवं आमजन की आवाजाही रहती है। मौसमी बीमारियों एवं कोरोना के फिर से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस मार्ग पर स्वच्छता की सख्त आवश्यकता भी है। इसलिए कर्तव्य बीकानेर की शुरुआत यहां से की जा रही है। कर्तव्य बीकानेर सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं है , कर्तव्य बीकानेर का मकसद शहर वासियों में बीकानेर की स्वच्छता के प्रति जागरूक फैलाना भी है। स्वच्छ बीकानेर हम सबका कर्तव्य होना चाहिए।



