Friday, January 17, 2025
Hometrendingसुयश : बीकानेर के दिनेश सोनी को ब्रिटिश बाफटा पुरस्कार...

सुयश : बीकानेर के दिनेश सोनी को ब्रिटिश बाफटा पुरस्कार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के शास्त्रीय नगर में रहने वाले दिनेश सोनी पुत्र कर्मचारी नेता कन्हैयालाल कड़ेल सोनी ने बीबीसी की ओर से प्रसारित अन्तरराष्ट्रीय स्तर के धारावाहिक ‘हिज डार्क मेटीरियल्स’ में पाश्र्व में श्रेष्ठ इफेक्ट पर बाफटा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट््स ) ने अवार्ड से सम्मानित किया है।

बीकानेर मूल के लंदन में प्रवास कर रहे दिनेश सोनी, सुप्रसिद्ध लेखक फिलिप पुलमैन द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित धारावाहिक में लीड क्रिएटर एफएक्स तकनीकी निदेशक और   इफेक्ट के प्रमुख कलाकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। कार्टून फिल्मों व धारावाहिकों में विभिन्न तरह के प्रभावी इफेक्ट देने में सिद्धहस्त दिनेश सोनी राजस्थान ही नहीं भारत के एक मात्र कलाकार है जिन्हें यह पुरस्कार मिला है।

इस घारावाहिक का एचबीओ और बीबीसी के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण होता है। इस धारावाहिक में सोनी को विशेष दश्य और ग्राफिक प्रभाव की श्रेणी में सम्मानित किया इससे पहले वह अकादमी पुरस्कर विजेता पुरस्कार विजेता लाइफ ऑफ पाई और द गोल्डन कंपास का भी हिस्सा रह चुके है।

फेटेसी धारावाहिक हिज डार्क मेटीरियल्स के कथानक में एक अनाथ लड़की लाइरा ऑक्सफोर्ड अपने लापता दोस्त को खौजने के दौरान कई रोचक, रोमांचक रहस्यों को उजागर करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular