








जयपुर Abhayindia.com कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच 12 दिसंबर को जयपुर में प्रस्तावित कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महंगाई रैली को लेकर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। कोरोना के बीच रैली के सवाल पर उन्होंने कहा– यह जो नया वैरिएंट ओमिक्रॉन आया है, वह पुराने खतरनाक वैरिएंट को मारने आया है। इसलिए यह कमजोर हो गया, ओमिक्रोन खतरनाक नहीं है। एक भक्ति भाव वाले आदमी ने मुझे बताया। यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं। अब यह तो मेरे ज्यादा समझ नहीं आता, ज्यादा तो साइंस वाले बताएंगे।
खाचरियावास ने कहा कि मेरा मानना है कि ओमिक्रॉन उतना पॉवरफुल नहीं है। अजीब सी बात लगेगी, लेकिन डेल्टा खतरनाक है। पहली लहर मे मैं खुद कोरोना का शिकार हो चुका हूं, लेकिन दूसरी लहर ज्यादा घातक थी। फिर भी हमें ओमिक्रॉन से डरना पड़ेगा। जहां तक रैली का सवाल है, इससे पहले ही कई मंत्री गाइडलाइन की बात कर रहे थे। हमें यह ध्यान रखना होगा कि जिंदगी चलाना भी बहुत जरूरी है। कोराना के बाद भूख से जंग हो रही है। हमें भूख से भी जंग लड़नी है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच, गहलोत सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता रैली के बचाव में कई तरह के तर्क दे रहे हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट में भी सरकार ने रैली रोकने की याचिकाओं के जवाब में कहा था कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है, ओमिक्रॉन उतना खतरनाक नहीं है।





