








बीकानेर Abhayindia.com भगवान शिव के सबसे प्रिय सावन के महीने में देश के कोने-कोने में शिवलिंग बनाने के साथ-साथ पूजा-अर्चना और अभिषेक धूम मची हुई है।
इसी क्रम में हरिद्वार के कनखल में स्थित सोमेश्वर धाम में शिव आराधना पूरे मनोयोग से हो रही है। धाम में स्थित महादेव मंदिर परिसर में सवालखी शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। साथ ही हर दिन महादेव का विशेष अभिषेक किया जा रहा है। बीकानेर मूल के धाम के व्यवस्थापक दाऊलाल व्यास के सान्निध्य में यहां आने वाले शिवभक्त महादेव का अभिषेक कर रहे हैं। साथ ही उनकी देखरेख में सवालखी शिवलिंग का निर्माण भी चल रहा है।
सावन के चारों सोमवार 44 शिव मंदिरों में देवस्थान विभाग कराएगा रुद्राभिषेक





