Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर: किशन स्वीट्स में होली पर विशेष मिठाइयों का चखे स्वाद...

बीकानेर: किशन स्वीट्स में होली पर विशेष मिठाइयों का चखे स्वाद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के ख्यातिनाम मिष्ठान प्रतिष्ठान किशन स्वीट्स(किशनजी माली की दुकान) पर त्योहारों को देखते हुए मिठाई व नमकीन के कई तहर के आइटम तैयार किए गए हैं।

गुणवत्ता और शुद्धता से भरपूर मिठाइयोंं का खजाना है। प्रतिष्ठान के संचालक सत्यनारायण सिंगोदिया, मोहित सिंगोदिया के अनुसार प्रतिष्ठान पर गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह समझौता नहीं है। आज भी अपने ख्याति के अनुरुप ही ग्राहकों को मिठाई व नमकीन का जायका मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि होली के विशेष मौके पर इस बार खासतौर पर स्पेशल गुंजिया, केशर गुलाब जामुन, दही बड़ा, राज कचौड़ी, दिलखुशाल, मोतीपाक सहित छैने व दूध से निर्मित कई तरह की मिठाइयां वाजिब दामों पर उपलब्ध कराई जा रही है।

बंगाली मिठाइयां…

प्रतिष्ठान पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बंगाली मिठाइयां, संदेश सहित कई तरह के आइटम मुहैया कराए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular