Sunday, May 5, 2024
Hometrending...ताकि नहीं हो कोई हादसा, कोहरे में बस चालक रखें यह सावधानी,...

…ताकि नहीं हो कोई हादसा, कोहरे में बस चालक रखें यह सावधानी, सीएमडी ने दिए निर्देश, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com सर्दी के तेवर प्रदेश में तीखे होते जा रहे हैं, साथ ही कोहरे की आशंका भी बढ़ रही है। ऐसे में रोडवेज की बसों में यात्री सुरक्षित सफर कर सके, इसके प्रयास रोडवेज प्रबंधन कर रहा है।

Attachments area
Preview YouTube video कोहरे में बस चालक बरतें सावधानी : राजेश्वर सिंह, सीएमडी, रोडवेज

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने घने कोहरे को देखते हुए रोडवेज चालकों को दुर्घटना से बचने के लिये विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने बताया कि चालक को मार्ग पर जाने से पूर्व बस सावधानीपूर्वक संचालित करने के लिए पाबन्द किया जाएग, इसके लिए सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं।

चालकों को हैडलाईट लोबीम पर रखने, वाहन की गति औसत से ज्यादा नहीं करने, वाहन चलाते समय वाईपर का उपयोग करने, वाहन रोकने के लिए हमेशा इन्डीकेटर का उपयोग करने, आगे चल रही वाहनों से उचित दूरी बनाए रखने, वाहन संचालन के समय मोबाईल, रेडियो-टेप रिकार्डर का इस्तेमाल नहीं करें। ताकि अनावश्यक दुर्घटना से होने वाले जान माल के नुकसान से बचा जा सके।

यह भी हो इंतजाम…

सिंह ने बताया कि बस के निर्धारित स्थान पर रिफ्लेक्टीव टेप लगी हो, वाईपर, इन्डीकेटर, पार्किंग लाईट, ब्रेक लाईट, हैड लाईट, चालक सीट बेल्ट इत्यादि वर्किंग कंडीषन के लिए भी आगारों के मुख्य प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया।

कोविड से बचाव…

सिंह ने सर्दीयों के मौसम में कोविड-19 की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रोडवेज की बसों को आगमन एवं प्रस्थान के समय सैनेटाईज करने एवं निगम के चालक-परिचालकों की ओर से कोविड प्रोटोकॉल एवं सोशियल डिस्टेन्सिंग की पूर्ण पालना करने के निर्देश भी प्रदान किए हैं।

Attachments area
Preview YouTube video बचत है जरूरी, अपना पैसा कहां निवेश करें, बता रहे हैं पीयूष शंगारी……

Attachments area
Preview YouTube video बीकानेर : कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी है तैयारी, बता रहे हैं सीएमएचओ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular