Wednesday, May 15, 2024
Hometrending...ताकि मरीजों को मिले आराम, पीबीएम में भेंट किए गद्दे, सुशीला-केशव सेवा...

…ताकि मरीजों को मिले आराम, पीबीएम में भेंट किए गद्दे, सुशीला-केशव सेवा संस्थान व सिंथेसिस की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से केशव सेवा संस्थान एवं सिंथेसिस संस्थान ने संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पीबीएम अस्पताल को बैड भेंट किए। इनके साथ गद्दे भी है, ताकि मरीजों को आराम मिले। उन्हें बैठने और सोने में तकलीफ नहीं हो।

Preview YouTube video … ताकि मरीजों को मिले आराम पीबीएम को भेंट किए गद्दे

अस्पताल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैड अपर्याप्त थे, हालात को देखते हुए सिंथेसिस के मनोज बजाज व सुशीला केशव सेवा संस्थान के डॉ.केडी शर्मा ने एक सप्ताह के प्रयासों से मंगलवार को पीबीएम के ई वार्ड में 45 सेमी फाउलर बैड गद्दों सहित भेंट किए।

इसके लिए मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.लियाकत अली गौरी, मेडिसिन में सहायक आचार्य डॉ.विनोद असवाल के आह्वान पर दोनों संस्थानों के पदाधिकारियों ने यह निर्णय किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.एसएस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ.मोहम्मद सलीम, उप अधीक्षक डॉ.अजय कपूर ने सहयोगकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ.रोहिताश कुलरिया, डॉ.कुलदीप सैनी, नर्सिंग इंचार्ज आरिफ मोहम्मद, सेवा संस्थान के लीलाधर खत्री, ओम व योगेश राठी मौजूद रहे।

निभाई भागीदारी…
अस्पताल के लिए बैड की व्यवस्था करने में सुशीला केशव सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ.केडी शर्मा, डीडी शर्मा(जयपुर) समाज सेवी भागीरथ राठी, चंद्रप्रकाश-दिनेश कुमार, बाल किशन सुथार व सिंथेसिस संस्थान ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular