Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकानेर : ताकि यात्री रहे सुरक्षित, कोरोना कर्मवीर टिकट निरीक्षक कर रहे...

बीकानेर : ताकि यात्री रहे सुरक्षित, कोरोना कर्मवीर टिकट निरीक्षक कर रहे मुस्तैदी से ड्यूटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण में कई कर्मवीर पूरी निष्ठा के साथ अपने  कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।

उसी कड़ी में टिकट निरीक्षकों को शामिल करें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। वर्तमान हालात में लंबी दूरी की ट्रेनों में पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाना भी चुनौती से कम नहीं है।

संक्रमण का खतरा इन टिकट निरीक्षकों पर मंडराता रहता है। इसके बाद भी इनके लिए यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता में है। ऐसे ही कुछ कोरोना कर्मवीर टिकट निरीक्षकों ने अपने अनुभव ‘अभय इंडिया’ के साथ साझा किए।

बरत रहे सतर्कता…

मंगलवार को कालका ट्रेन में ड्यूटी पर जाते समय टिकट निरीक्षक परमिन्द्र सिंह सोढ़ी ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि ट्रेन समिति चल रही है। यात्रीभार भी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन ड्यूटी करते समय पूरी निष्ठा के साथ यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखते हैं। इसके लिए मुख्य तौर पर सेनेटाइजर, हाथों में दस्ताने है, मास्क तो अनिवार्य है। यात्रियों को भी इसके लिए बराबर जागरुक कर रह हैं।

माकूल है बंदोबस्त है…

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक जगदेव रंधावा ने बताया कि स्टेशन पर भी पूरे इंतजाम है। आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते है। टिकट निरीक्षक स्टाफ यात्रियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरुक कर हैं, मास्क लगा है, या नहीं यह भी ध्यान रखा जा रहा है।

प्रत्येक टिकट निरीक्षक स्टाफ को ट्रेन में ड्यूटी पर जाने के साथ ही सेनेटाइजर, टिकट जांच करने के लिए लैंस, मास्क इत्यादि मुहैया करवा रहे हैं। ताकि यात्री भी सुरक्षित रहे और स्टाफ भी संक्रमण से बच सके।

संक्रमण का रहता है खतरा…


बीकानेर मंडल के रोस्टर टिकट निरीक्षक भोजराज मारू के अनुसार स्टाफ पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी का निर्वाह कर रहा है। पूरी सावधानी बरत रहा है। इसके बाद भी संक्रमण का खतरा तो रहता है। इसके लिए रेलवे ने टिकट चैक करने के लिए विशेष तरह के लैंस टिकट निरीक्षकों को उपलब्ध कराए है, जिसकी मदद से दूरी से ही टिकट की जांच की जा सके।

खतरा तो है ही…


लालगढ़ से डिब्रुगढ़ (आसाम) की ट्रेन में मंगलवार को ड्यूटी पर जा रहे टिकट निरीक्षक राकेश सुथार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा तो बरकरार है। लेकिन ड्यूटी को लेकर पूरी निष्ठा है, पूरी सावधानी स्वयं बरत रहे है। यात्रियों को भी पूरी तरह से जागरुक रह रहे हैं कि वे भी सुरक्षित रहे। बचाव के पूरे साधन भी है।

केवल यही नहीं इनके जैसे कई टिकट निरीक्षक बीकानेर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर हैं। हलांकि यात्री भार गिर रहा है, इस कारण सीमित संख्या में ट्रेन चल रही है। इसके बाद भी टिकट निरीक्षक पूरे जज्बे के साथ काम कर रहे हैं।

BY-Ramesh Bissa

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular