Saturday, April 27, 2024
Hometrending...ताकि कोरोना मरीजों को मिले शुद्ध भोजन, रोग निदान सेवा ट्रस्ट की...

…ताकि कोरोना मरीजों को मिले शुद्ध भोजन, रोग निदान सेवा ट्रस्ट की पहल, कोविड सेन्टर में शुरू की निशुल्क भोजन सेवा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम के सुपर स्पेस्लिटी कोविड सेन्टर में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थी।

इसको देखते हुए अब मरीजों को शुद्ध भोजन मुहैया कराने का जिम्मा रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट ने उठाया है। कोविड सेन्टर में भर्ती मरीजों को सुबह व शाम दोनों समय अब रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क भोजन दिया जाएगा।

ट्रस्ट के भतमाल पेडि़वाल ने बताया कि भोजन को लेकर आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए पीबीएम प्रशासन ने रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट के देवकिशन पेडि़वाल से सम्पर्क साधा। साथ ही भोजन की गुणवत्ता को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया और मरीजों के लिए ट्रस्ट से भोजन मुहैया कराने का आग्रह किया। इसके बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भोजन की व्यवस्था निशुल्क करने का निर्णय किया।

सात्विक भोजन मिले…

भतमाल पेडि़वाल के अनुसार ट्रस्ट का प्रयास है कि कोविड मरीजों को शुद्ध और सात्विक भोजन मिले। इसके लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं। इस दौरान कोरोना को लेकर सरकारी दिशा-निर्देश का पालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रस्ट की पीबीएम के समीप भोजनालय चलाया जा रहा है, जिसमें मरीज व उनके परिजनों को महज पांच रुपए में भोजन कराया जाता है।

मरीजों की संख्या पर निर्भर…

पेडि़वाल के अनुसार कोविड़ सेन्टर में भर्ती मरीजों की संख्या पर रोजाना सुबह शाम भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं। मरीज को दिए जाने वाले भोजन की थाली में मुख्य रूप से सब्जी, दाल, रोटी, चावल आदि परोसे जा रहे हैं, जो पूर्णतय शुद्ध व सात्विक है।

Attachments area

Preview YouTube video कोरोना से घबराए नहीं, ये रखें सावधानी : डॉ. वी. के. असवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular