Sunday, April 28, 2024
HometrendingBikaner News : गौड़ी पार्श्वनाथ में पूजा, सकलश्री संघ का महाप्रसाद

Bikaner News : गौड़ी पार्श्वनाथ में पूजा, सकलश्री संघ का महाप्रसाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा निकली भगवान महावीर की सवारी के सम्मान में मंगलवार को गोगागेट के बाहर स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ मेंं विचक्षण महिला मंडल की ओर से पंच कल्याणक पूजा की गई। चिंतामणि मंदिर में सोमवार को 108 दीपकों से आरती की गई तथा दीपों से मंदिर को जगमग किया गया। मंदिरों के गुम्बजों पर स्थित ध्वजों को बदल कर नए ध्वज लगाए गए।

श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि सकलश्री जैन संघ की ओर से गौड़ी पार्श्वनाथ में ही महा प्रसाद का आयोजन किया गया । प्रसाद को बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदासर, उदयरामसर आदि स्थानों के श्रावक-श्राविकाओं ने श्रद्धाभाव से ग्रहण किया। विचक्षण महिला मंडल की सदस्याओं ने वरिष्ठ श्राविका मूलाबाई दुगड़ के नेतृत्व में भक्ति गीतों के साथ भगवान पार्श्वनाथ की पंच कल्याणक पूजा की। एक पंक्ति में बैठाकर 5 हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाओ को प्रसाद ग्रहण करवाने वालों, विभिन्न व्यवस्थाओं को करने वाले समाज के श्रावकों व युवाओं तथा विचक्षण महिला मंडल का आभार व्यक्त किया है ।

श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के मंत्री चन्द्र सिंह पारख ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे गौड़ी पार्श्वनाथ से भगवान महावीर की सवारी पुनः रवाना होकर विभिन्न जैन बाहुल्य मोहल्लों से होते हुए चिंतामणि जैन मंदिर पह सवारी पहुंचेगी। भगवान की शोभायात्रा में शामिल वीर मंडल, महावीर मंडल, कोचर मंडल, आदिश्वर मंडल, श्री जैन गौतम मंडल और जैन मंडल की भजन मंडलियां विभिन्न चौकों व मोहल्लों में ठहरकर राजस्थानी व फिल्मी गीतों की तर्ज पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी।

शोभायात्रा में पंचरंगी जैन ध्वज, नगाड़ा वादक, पांच सजे संवरे घोड़े, बैंड पार्टियां, ’’श्री जैन धर्मोत्सव’ ’’अहिंसा परमोः धर्म’ आदर्श वाक्य अंकित व विभिन्न मंडलियां के नाम अंकित गुब्बारों, फरियों से सजे एक दर्जन ऊंट गाड़े, चांदी का कल्पवृ़़क्ष, चांदी का सिंहासन, तिगड़ों जी, देवी पद्मावती का सिंहासन तथा भगवान का रथ शामिल होगां। रथ पर प्रतिष्ठित भगवान शांति नाथ व 24 तीर्थंकरों की चांदी की प्रतिमा का विभिन्न मोहल्लों में गंवली सजाकर, नारियल, नकदी भेंट कर श्रावक-श्राविकाओं पूजा व वंदना की जाएगी।

भगवान की सवारी का यह रहेगा मार्ग

पारख ने बताया कि गोगागेट के गौड़ी पार्श्वनाथ से गाजे बाजे के साथ भगवान की सवारी गंगाशहर रोड, स्टेशन रोड, कोटगेट लाभूजी का कटला, नया कुआं, ठठेरा मोहल्ला, मुकीम बोथरा, रांगड़ी चौक, डागा सेठिया पारख मोहल्ला, कोचरों का चौक, बेगानी मोहल्ला, ढढ्ढों का चौक होते हुए भुजिया बाजार स्थित भगवान चिंतामणि आदिनाथ मंदिर में संपन्न होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular