Monday, September 16, 2024
Hometrendingसरकारी कारिंदों से मिलीभगत से मंजूर कराया दुकानों का नक्‍शा, आरोपियों पर...

सरकारी कारिंदों से मिलीभगत से मंजूर कराया दुकानों का नक्‍शा, आरोपियों पर दो केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com समता नगर में खरीदशुदा भूखंड पर सरकारी कारिंदों से मिलीभगत कर दुकानों का नक्‍शा मंजूर कराकर धोखाधडी करने के आरोप में बीछवाल पुलिस थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज कराए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, समता नगर निवासी चुन्‍नीलाल उर्फ विजय कुमार राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि निर्मल कुमार भूरा, राजेश कुमार, गजेन्‍द्र स्‍वामी ने यूआईटी व नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आपराधिक षडयंत्र कर मेरे खरीदशुदा भूखंड पर दुकानों का नक्‍शा मंजूर करवा कर धोखाधडी की गई है।

इसी तरह एक अन्‍य परिवादिया समता नगर निवासी दीप्‍ती श्रीवास्‍तव पत्‍नी स्‍वर्गीय उमेश माथुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि निर्मल कुमार भूरा, उत्‍तम कुमार भूरा व अन्‍य ने यूआईटी व नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आपराधिक षडयंत्र कर मेरे खरीदशुदा भूखंड पर दुकानों का नक्‍शा मंजूर करवा कर धोखाधडी की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular