







बीकानेर Abhayindia.com केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा के परिणामों में बीकानेर के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। इसी क्रम में श्रीचैतन्य टेक्नो घडसीसर स्कूल के छात्र शान पडिहार ने इस परीक्षा में 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। शान पडिहार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता अशरफ अली व नसीम अख्तर को दिया है। शान के पिता अशरफ अली निजी क्षेत्र में कार्यरत है।



