








जयपुर Abhayindia.com सर्दी का महीना पौष 20 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सताने वाली है। हिमाचल, जम्मू, शिमला, उत्तराखंड सहित अन्य जगहों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश में कई जगहों पर तापमान भी जमाव बिंदू के नजदीक पहुंच रहा है। इससे जनजीवन भी अस्त–व्यस्त हो रहा है। वहीं, वाहनों, फसलों पर बर्फ की परत जमने के साथ ही पानी जमने से लोग परेशान नजर आए।
आपको बता दें कि प्रदेश के चार जिलों चूरू, सीकर, जयपुर और सिरोही में पारा शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने मौसम के बदले हुए मिजाज को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है। रविवार को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ, नागौर, बीकानेर जिले में कुछ स्थानों पर अति शीतलहर की संभावना के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार तक अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर जिलों में कुछ स्थानों पर शीतलहर की संभावना है।
इधर, आईएमडी के अनुसार, सऊदी अरब में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ इराक, ईरान और बलूचिस्तान के रास्ते भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में मावठ होने के संकेत है। इसके चलते अगले सप्ताह में ठंड तेजी से बढ़ने के पूरे आसार हैं।





