Monday, April 21, 2025
Hometrendingसेतु साबित हो रही 'मोक्ष कलश', अब तक जा चुके 10...

सेतु साबित हो रही ‘मोक्ष कलश’, अब तक जा चुके 10 हजार अस्थि कलश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक परेशानी दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को हुई। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने हरिद्वार के लिए रोडवेज की स्पेशल बस सेवा शुरू की थी, जो आज भी इस तरह के परिजनों के लिए सेतु का काम कर रही है। इन स्पेशल बसों के माध्यम से लोग अपने प्रियजनों की अस्थियां गंगा में विसर्जन करने के लिए आसानी से जा आ रहे हैं।

10 हजार से ज्यादा अस्थि कलश…

सोमवार को जयपुर से हरिद्वार के लिए रवाना की गई बस के साथ ही अब तक दस हजार अस्थि कलश विसर्जन के लिए जा चुके हैं। मोक्ष कलश स्पेशल बसों को 25 मई शुरू किया गया था। बीकानेर से भी केन्द्रीय बस स्टैण्ड से आवश्यकता के अनुसार बसें चलाई जा रही है। आगार के मुख्य प्रबंधक सुधीर दीक्षित के अनुसार 24 अगस्त तक 469 बसें हरिद्वार भेजी जा चुकी है। इसमें 10 हजार से ज्यादा अस्थि कलश जा चुके हैं।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से उत्तराखण्ड सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए, प्रत्येक जिले में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए लगातार भावनाओं के मद्देनजर काम किया गया। राजस्थान रोडवेज के लगभग सभी आगारों से बसों को इस पवित्र कार्य के लिए नि:शुल्क सेवा के रूप में भेजा गया है

कहां से कितनी…

मोक्ष कलश स्पेशल बसें सबसे अधिक जयपुर के सिंधी कैम्प से लगभग 55 बसें और 1124 कलशों के साथ भेजी गई है। लोगों को पोर्टल पर पंजीयन कराते ही यह सुविधा प्रदान की गई है। सबसे ज्यादा बसें जयपुर (55), कोटा (45), गंगानगर (38), बारां (37), हनुमानगढ (32), जोधपुर (30), बूंदी (28) सीकर (26), बीकानेर से अब तक 18  बसों में 474 कलश जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular