Friday, March 29, 2024
Hometrendingकोठारी अस्पताल में पांच नए चिकित्‍सकों की भी मिल सकेगी सेवाएं, अनुभव...

कोठारी अस्पताल में पांच नए चिकित्‍सकों की भी मिल सकेगी सेवाएं, अनुभव से लबरेज चिकित्सकों का किया गया स्वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोठारी अस्पताल में नए चिकित्सकों के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अस्पताल के महाप्रबन्धक ने बताया कि इस कार्यक्रम में न्यूरोसर्जन डॉ. संजीव छाबड़ा, मेडिसिन विभाग में डॉ. वी. के. असवाल, नेत्ररोग विभाग में डॉ. निशांत पुरोहित, नाक कान एवं गला रोग विभाग में डॉ. अविरल असवाल एवं नवजात एवं शिशु रोग विभाग में डॉ. गौरव दाधीच का स्वागत किया गया।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. .पी. श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. संजीव छाबड़ा ने विख्यात पीजीआई कोलकाता से न्यूरो सर्जरी में एम.सी.एच. की शिक्षा पूर्ण की है। डॉ. निशांत पुरोहित को नेत्र रोग उपचार का 20 वर्षो का अनुभव है। पुरोहित ने पूर्व में अपनी सेवाऐं एएसजी नेत्र चिकित्सालय बीकानेर व नागौर तथा पीबीएम अस्पताल में दी है। डॉ. वी. के. असवाल एवं डॉ. अविरल असवाल को अपनेअपने चिकित्सा क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव प्राप्त है तथा नियमित रूप से जन सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव दाधीच को शिशु रोग उपचार का 15 वर्षों का अनुभव है एवं पूर्व में पीबीएम चिकित्सालय में अपनी सेवा दे चुके है। स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर अस्पताल के महाप्रबन्धक ने बताया कि विगत 25 वर्षो से कोठारी अस्पताल अपनी बेहतर एवं एथिकल सेवाएं बीकानेर में देता आया है और अस्पताल आने वाले समय में केथलेब एवं कैंसर केयर सेन्टर लाकर अत्याधुनिक सेवाऐं बीकानेर वासियों को प्रदान करने में भरसक प्रयत्नशील है ताकि बीकानेर वासियों को बेहतर सुविधाओं के लिए जयपुर या दिल्ली का रूख ना करना पड़े। वर्तमान में अस्पताल इमरजेंसी एवं ट्रॉमा केयर 24 घन्टे प्रदान करने के लिए कार्यरत है और मरीजों को बेहतर सेवाऐं देने के लिए वचनबद्ध है।

यशपाल गहलोत को सौंपी शहर कांग्रेस की कमान

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्‍तार के बाद अब कांग्रेस में संगठन में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने 13 जिलों के जिला अध्‍यक्षों की घोषणा कर दी है। बीकानेर शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष पर यशपाल गहलोत पर एक बार और भरोसा जताते हुए कमान सौंप दी है।

यहां देखें सूची

pcc

 

तीसरी लहर की आहट के बाद कितना अलर्ट है राजस्‍थान का हेल्‍थ सिस्‍टम?, बता रहे हैं चिकित्‍सा मंत्री मीणा…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular