बीकानेर Abhayindia.com देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से रविवार को हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या तीर्थ स्थलों पर यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बीकानेर से 266 एवं चूरू जिले के 84 तीर्थ यात्री बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। यह विशेष ट्रेन वाया सूरतगढ़ हनुमानगढ़ होकर गई है।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था के लिए कार्यालय की कार्मिक श्वेता चौधरी, महेश कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन, अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी।