Saturday, May 4, 2024
Hometrendingकुलरिया होम्योपैथिक क्लिीनिक की दूसरी शाखा का हुआ शुभारम्भ

कुलरिया होम्योपैथिक क्लिीनिक की दूसरी शाखा का हुआ शुभारम्भ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गंगाशहर में कुलरिया होम्योपैथिक क्लिीनिक की दूसरी शाखा का शुभारम्भ किया गया।

बीकानेर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. भाग्यश्री कुलरिया ने बताया कि क्लिीनिक का शुभारम्भ उनकी माताजी श्रीमती मन्ना हरिओम कुलरिया द्वारा किया गया। डॉ. भाग्यश्री ने बताया कि करनाणी स्कूल के पास गणपति एवेन्यू में कुलरिया 14 फरवरी 2024 होम्योपैथिक क्लिीनिक की ब्रांच है तथा मुख्य क्लिीनिक चौपड़ाबाड़ी में है। डॉ. कुलरिया ने बताया कि सभी प्रकार के रोगों का स्थायी उपचार होम्योपैथी से किया जाता है तथा पूरे भारत में मेडिसिन होम डिलेवरी सुविधा उपलब्ध है।

हर रोग के स्थायी इलाज में होम्‍योपैथी कारगर : डॉ. भाग्यश्री कुलरिया

डॉ. कुलरिया ने बताया कि विशेषतः सिरदर्द, माइग्रेन, बालों का झड़ना, गंजापन, नेत्ररोग, मोतियाबिंद, खांसी, सर्दी-जुकाम, साइनस, अस्थमा, न्यूमोनिया, टीबी, रुधिर चाप, हृदय दर्द, कब्ज, अपच, अम्लपित्त, बवासीर (पाइल्स), पथरी, मूत्र रोग, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, कमरदर्द, मुहांसे- तकलीफ, मानसिक तनाव एवं अन्य गंभीर फोड़ा, स्त्री रोग, सोरायसिस, ल्यूकोडर्मा, डेंगू बुखार, कान में दर्द, सांस लेने में बीमारियों का पूर्णतः सफलतम इलाज उपलब्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular