










बीकानेर Abhayindia.com पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चल रहा है। इसी क्रम में खाजूवाला थाना क्षेत्र के ईंट भट्टों की सघन चैकिंग की गई। अभियान के तहत बाहर से आये नागरिकों/बांग्लादेशी नागरिकों को चेक किया गया। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदु व वृताधिकारी अमरजीत चावला वृत खाजूवाला के निर्देशों की पालना में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा 2 टीमो को गठन कर थाना क्षेत्र के 20 ईंट भट्टों का सघन चैकिग अभियान चलाकर बाहर से आये कुल 2 हजार मजदूरों व बांग्लादेशी नागरिकों को चेक किया गया। इसके अलावा ईंट भट्टों पर रहने वाले दूसरे राज्यों के व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया।
ईंट भट्टों पर रहने वाले व्यक्तियों के स्थाई निवास से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र चैक किये गये व उनके किरायेदार व नोकर के फॉर्म अपडेट करवाये गये। मजदूरों के पर्चा भी भरे गये।
ईंट भट्टों मजदूरों को बॉर्डर एरिया के मध्य नजर बॉर्डर एरिया में विदेशों से कॉल आते हैं या हनीट्रेप या अन्य कोई संदिग्ध व्यक्ति कोई जानकारी चाहता है तो किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देने व साईबर फ्राँड से बचने के सम्बन्ध में मजदूरों को जागरुक किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अब तब चैक किये गये ईंट भट्टों में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। हालांकि, निगरानी निरंतर जारी है।





