Monday, May 20, 2024
Hometrendingकोलकाता: ताकि जरुरतमंदों को मिल सके सर्दी से राहत, संकल्प फाउण्डेशन ने...

कोलकाता: ताकि जरुरतमंदों को मिल सके सर्दी से राहत, संकल्प फाउण्डेशन ने बांटे कम्बल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर.कोलकाता abhayindia.com कड़ाके की सर्दी में जरुरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए पोस्ता संकल्प फाउण्डेशन ने पहल की। सर्दी से ठिठर रहे जरुरतमंद लोगों के बीच में 700 कम्बलों का वितरण किया गया।

बड़ा बाजार के नीमतल्ला स्ट्रीट स्थित श्री अनंदमाई मंदिर के समीप हुए एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर श्रेष्ठ पुण्य कोई नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि फाउण्डेशन ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया है। फाउंडेशन की अध्यक्ष जयश्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने पति दिवंगत राजेश गुप्ता (छोटू) की स्मृति में इस फाउंडेशन की नींव रखी थी, इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सेवा भावना को लेकर उनके पति ने जो जज्बा कायम किया था, उसको चिर स्थाई बनाए रखना है।

अतिथियों ने कहा कि जयश्री गुप्ता समाज के अंतिम सिरे तक खड़े जरुरतमंदों के लिए अलग -अलग स्थानों पर इसी तरह के सराहनीय कार्य कर रही है, जो एक सकारात्मक पहल है। विवेक गुप्ता सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने आयोजन को लेकर सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह रहे मौजूद…

कार्यक्रम में बंग भूषण सरदार बच्चन सिंह, रामकृष्ण शारदा मिशन के स्वामी उत्तमानंद, तृणमूल सरकार की मंत्री डॉ.शशि पांजा, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, वार्ड 20 के को-आर्डिनेटर विजय उपाध्याय, वरिष्ठ तृणमूल नेता अहमद अली वारसी, ख़ालिद ऐबादुल्ला, मोहम्मद एहतैश मल हक सिद्दिकी, स्वपन बर्मन, तपन राय, पप्पू तिवारी , विजय ओझा,गौतम गुप्ता, आनंद बसाक, काजल विश्वास, राजीव तिवारी, अनिल सिंह पटेल, जेठमल रंगा सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular