Thursday, May 15, 2025
Hometrendingकोरोना: सहजिंदर सिंह बने बीकानेर ब्लडसेवा समिति के नौवें प्लाज्मा दाता...

कोरोना: सहजिंदर सिंह बने बीकानेर ब्लडसेवा समिति के नौवें प्लाज्मा दाता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी से पीडि़त लोगों के लिए प्लाज्मा थैरेपी और रक्त, प्लेटेलट्स की आवश्यकता होने पर बीकानेर ब्लड सेवा समिति अग्रणी भूमिका निभा रही है।

इसी प्रकार प्लेटलेट्स दान अभियान के तहत आज समिति का नौवां प्लाज्मा दान हुआ, समिति से जुड़े रक्तदाता सहजिंदर सिंह ने अपना प्रथम प्लाज्मा दान राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक में सम्पन्न किया ।

सहजिंदर सिंह ने बीकानेर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर प्लाज्मा और रक्तदान करें। यह प्लाज्मा दान रेडियो सिटी बीकानेर की कैंपेन के तहत किया गया और आगे भी समिति के माध्यम से लगातार प्लाज्मा दान पीबीएम ब्लड बैंक में कराए जाते रहेंगे।

समिती संचालक रवि व्यास पारीक ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी प्लाज्मा दान और रक्तदान करना चाहते है तो बीकानेर ब्लड सेवा समिति के हेल्पलाइन नम्बर या फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर खाते के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है। इस मौके पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), डॉ विकास सर, रक्तमित्र मुकुल डागा, चंचल शर्मा, तरूण सिंह शेखावत, अनिरुद्ध चाण्डक और तुषार दुजारी मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular