Thursday, May 15, 2025
Hometrendingसचिन पायलट ने गाया "जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा...” गीत, सियासी...

सचिन पायलट ने गाया “जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा…” गीत, सियासी हलकों में चर्चा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट का राजधानी के एक चैरिटी शो में गाया गाना जीना यहां, मरना​ यहां, इसके सिवा जाना कहां…’ सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। पायलट के गाए इस गाने को उनके समर्थक खूब शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि सचिन पायलट अल्बर्ट हॉल पर रोटरी क्लब के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर का ये गाना गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर राजस्थान से दूर जाने की अटकलों पर सचिन पायलट ने एक कार्यक्रम में कहा थामैं 50 साल कहीं नहीं जाने वाला। पायलट राजस्थान से लगातार कनेक्टेड रहने और यहीं सियासत करने की बात कह चुके हैं। इस गाने के बोल भी उसी बयान की तरफ ही इशारा करने वाले हैं। सब जानते हैं कि पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एकदूसरे के विरोधी हैं। पिछले महीने मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट समर्थकों को जगह मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे अब दिल्ली की राजनीति करेंगे। इन कयासों पर उन्होंने खुलकर कहा था– ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular