Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : जरूरतमंद परिवारों की प्रीमियम राशि जमा करवाएगी साबरी मुस्लिम वेलफेयर...

बीकानेर : जरूरतमंद परिवारों की प्रीमियम राशि जमा करवाएगी साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी साबरी के तत्वावधान में बुधवार को बाबू हेरिटेज में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया।

इस मौके पर ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार अपना पंजीकरण करवाएं। यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रारम्भ की गई ऐतिहासिक योजना है।

इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए तक के कैशलेश स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 31 मई तक इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को पंजीकरण के दिन से ही योजना का लाभ मिलेगा।

इसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को तीन महीने बाद ही फायदा मिल सकेगा। इसके मद्देनजर यह प्रयास हों कि कोई भी परिवार पंजीकरण से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में नि:शुल्क दवा और नि:शुल्क जांच योजना के बाद प्रारम्भ यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोविड के विरूद्ध प्रभावी प्रबंधन किया गया। संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए जरूरी है कि कोई भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। कोविड गाइडलाइन की अनुपालना करें तथा मास्क एवं सोशल डिसटेंसिंग रखें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही प्रदेश और बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में अनेक संस्थाओं ने आगे आकर मदद की है। इसी श्रृंखला में साबरी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर भी ऐसे परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण करवाने का जिम्मा उठाया है, जो परिवार प्रीमियम की इस राशि को वहन करने में असक्षम है। उन्होंने इसेे अनुकरणीय बताया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार यह पहल करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार इसके पंजीकरण से वंचित नहीं रहे।

सोसायटी के चेयरमेन मोहम्मद सलीम सोढा ने सभी का अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 250 से अधिक परिवारों का इस योजना के तहत पंजीकरण का करवाया जाएगा।

प्रत्येक परिवार पर खर्च होने वाली 850 रुपए की यह राशि संस्था द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 मई से पूर्व यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए डोर टु डोर संपर्क किया जाएगा। उन्होंने सोसायटी की अब तक की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

इस दौरान डॉ. कल्ला ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मास्क भी बांटे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रशीद अहमद कुरैशी,सचिव नसीम अहमद मेव, कोषाध्यक्ष बसीर अहमद अब्बासी, रमेश अग्रवाल, एजाज़ पठान, महबूब परिहार, हाजी रहीम बक्स भुट्टा, एड. सैयद अनवर अली, अजय मिश्रा, शरीफ़ समेजा, मजीद खोखर, अयूब अली सोढ़ा, जावेद पंवार, पार्षद पारस मारू, सहाबुद्दीन भुट्टा, मुश्ताक अहमद पंवार, कृष्णा आदि मौजूद रहे।

कल्ला ने सुनी समस्याएं

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने इससे पहले पवनपुरी स्थित आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेजयल वितरण की समीक्षा की तथा नहरबंदी के बाद पेयजल आपूर्ति सुचारू होने तक मांग के अनुरूप टैंकर्स में माध्यम से तत्काल जलापूर्ति के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष पर तैनात कार्मिक सतर्क रहें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कॉल पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular