








जयपुर Abhayindia.com गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ओर से आज राजस्थान विधानसभा में लाई गई एक “लाल डायरी” को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्पीकर ने मार्शल बुलाकर विधायक राजेंद्र गुढ़ा को बाहर निकाल दिया। गुढ़ा ने मंत्री शांति धारीवाल सहित अन्य कांग्रेसजनों पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में हंगामा उस समय शुरू जब विधायक गुढ़ा अचानक वेल तक आ गए और स्पीकर के सामने एक लाल डायरी लहराने लगे। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कड़ी आपत्ति जताई और गुढ़ा को ऐसा नहीं करने को कहा। लेकिन, जब वे नहीं माने तो स्पीकर ने मार्शल को उन्हें सदन से बाहर निकालने के आदेश दे डाला।
इधर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन में हुए हंगामे को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजेंद्र गुढ़ा कल तक सरकार में मंत्री थे। आज वे लाल डायरी का राज़ सदन में खोलते तो सरकार और सत्तापक्ष के नेता मुसीबत में आ जाते। राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा के साथ विधायक रफीक खान ने धक्का मुक्की की। ये सब हमारी आँखों के सामने हुआ। ऐसा मंज़र राजस्थान विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं देखा। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि एकाएक ऐसा क्या हुआ गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया। डायरी में ऐसा क्या है जिसे छीनने की कोशिश की गई है?
आपको बता दें कि मंत्री पद से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा पर अब कांग्रेस संगठन ने भी सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता के कारण निष्कासित कर दिया है।





