Thursday, May 16, 2024
Hometrendingआरपीएससी ने जारी किए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र

आरपीएससी ने जारी किए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं।

आयोग के सचिव के अनुसार, परीक्षा के लिए 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके मद्देनजर आयोग द्वारा कुल 46 जिलों में 865 राजकीय तथा 1293 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए जारी किया गया ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए।

सचिव के अनुसार, अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान के लिए प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश के लिए अनुमत किया जा सकता है। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी।

जिला-परीक्षा केंद्र

अजमेर
104
अलवर
79
अनूपगढ
10
बालोतरा
32
बांसवाडा
42
बारां
34
बाडमेर
42
ब्यावर
26
भरतपुर
84
भीलवाडा
28
बीकानेर
59
बूंदी
37
चित्तौडगढ
23
चुरू
54
दौसा
38
डीग
23
धौलपुर
20
डीडवाना-कुचामन
52
दूदू
9
डूंगरपुर
34
गंगापुर सिटी
44
हनुमानगढ
58
जयपुर
254
जैसलमेर
23
जालौर
49
झालावाड
27
झुंझुनू
87
जोधपुर
100
करौली
34
केकडी
17
खैरथल-तिजारा
19
कोटा
71
कोटपुतली बहरोड
36
नागौर
33
नीमकाथाना
29
पाली
40
प्रतापगढ
23
राजसमंद
17
सलूम्बर
18
सवाईमाधोपुर
43
शाहपुरा
19
सीकर
76
सिरोही
26
श्रीगंगानगर
41
टोंक
26
उदयपुर
118

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular