








जयपुर abhayindia.com रोडवेज कार्मिकों के लिए खुश खबरी! इन कर्मचारियों को अब जल्द ही बकाया एरियर का भुगतान होगा। इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेश संदीप वर्मा ने रोडवेज कर्मियों के पांचवें वेतनमान बकाया एरियर का भुगतान करने के बुधवार को निर्देश दिए है। सीएमडी की ओर से जारी किए गए निर्देशों से रोडवेज कर्मियों को पांचवें वेतनमान के लगभग 4000 कर्मचारियों को 3 करोड़ का एरियर व छठें वेतनमान के लगभग 8000 कर्मचारियों को लगभग 40 करोड़ रुपए के बकाया एरियर का भुगतान किया जाएगा। रोडवेज प्रबन्धन ने पांचवें व छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान कर्मचारी के सेवानिवृति के समय करने के आदेश जारी किए हुए थे।
आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिऐशन की ओर से सीएमडी संदीप वर्मा से रोडवेज कार्मिकों के बकाया पांचवें व छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की मांग उठाई गई थी, इस पर सीएमडी रोडवेज ने भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए है। एसोसिएशन ने सीएमडी का आभार जताया है।





