








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को लॉकडाउन प्रस्तावित है। इसके चलते बीकानेर से चलने वाली रोडवेज की करीब एक दर्जन बसों का संचालन नहीं होगा।
बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक सुधीर दीक्षित के अनुसार बीकानेर से जोधपुर (जो सुबह 5:45 चलती है), अनूपगढ़-गंगानगर(सुबह 6:00), बीकानेर-खाजूवाला(सुबह 7:20), बीकानेर-गंगानगर-सूरतगढ़(सुबह 7:30), बीकानेर-राजगढ़(7:45), बीकानेर-भादरा(8:45), बीकानेर-नागौर(8:50), बीकानेर-नागौर(9:45), बीकानेर-शेखसर(12:00), बीकानेर-कावनी(03:00) संचालित होने वाली बसें 30 अगस्त को स्थगित रहेगी।





