उदयरामसर के पास सड़क हादसा, 11 जने जख्मी

0
1251
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में घायल की कुशलक्षेम पूछते कांग्रेस नेता कौशल दुग्गड़ व अन्य।
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में घायल की कुशलक्षेम पूछते कांग्रेस नेता कौशल दुग्गड़ व अन्य।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर थानान्तर्गत उदयरामसर में सोमवार रात बोलेरो और कार में हुई टक्कर में 11 जने घायल हो गए। घायलों का उपचार यहां पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है।

घटनाक्रम के अनुसार महाजन निवासी मांगू खां व अन्य लोग बोलेरो में अजमेर से बीकानेर आ रहे थे। उदयरामसर के पास सामने से आ रही स्फिट कार से उनके वाहन की टक्कर हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बोलेरो में सवार 11 जने घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने कांग्रेस नेता कौशल दुग्गड़, सुभाष धायल, बृजमोहन चौधरी, विनीत सामसुखा आदि तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंच गए तथा अस्पताल प्रशासन से जुड़े चिकित्सकों को घटना से अवगत कराया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वो बयान लेने के लिए ट्रोमा सेंटर भी पहुंची, लेकिन देर रात तक बयान नहीं हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Previous articleदीपक को पूर्व से कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए जयपुर जाएगा समाज
Next articleप्रशंसकों ने बिग स्क्रीन पर उठाया ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम का लुत्फ
Abhay India
Bikaner, बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604